Intelligence ( बुद्धि )
बुद्धि-
मानव अपने बौद्धिक छमता के कारण ही संसार का सर्वश्रेष्ठ प्राणी माना जाता है। कुछ व्यक्ति जन्म से ही प्रखर बुद्धि बाले तो कुछ मूर्ख हुआ करते हैं। प्रखर बुद्धि बाले व्यक्ति मूर्ख व्यक्तियो की अपेक्षा शिक्षा से अधिक लाभ उठाते हैं। इस तथ्य के आधार पर कहा जा सकता है कि बुद्धि वंशानुक्रम पर आधारित होती है।
किसी व्यक्ति को बुद्धिमान या बुद्धिहीन तब तक नही कहना चाहिए जब तक बुद्धि के अनेक गुणों का परीक्षण न किया जाए । बुद्धि एक मानसिक योग्यता है।
बोद्धिक छमता एवम बुद्धि के स्वरूप को समझने एवम उसकी व्यवस्था करने के लिए अनेक मानो बैज्ञानिको ने बुद्धि के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए निम्न प्रयास किये हैं।
वंकिघम के अनुसार - " सीखने की योग्यता ही बुद्धि है ।"
" Intelligence is the ablity to learn. "
टर्मन के अनुसार - " अमूर्त चिंतन की योग्यता ही बुद्धि है ।"
" Intelligence is the ability to think abstractly."
रॉस के अनुसार - " नवीन परिस्थितियों से चेतन अनुकूलन ही बुद्धि है ।"
" conscious aduptation to new situation is intelligence."
गॉल्टन के अनुसार - "बुद्धि विभेदन एवम चयन करने की शक्ति है ।"
" Intelligence is the power of discrimination and selection."
बुद्धिलब्धि ( Intelligence Quatient / IQ )-
बुद्धि परीक्षणो के परिणामों को व्यक्त करने के लिए प्रचलित इकाइयो में एक प्रमुख इकाई बुद्धिलब्धि है ।
बुद्धि मापन के क्षेत्र में सर्वप्रथम टर्मन ने बुद्धिलब्धि का विचार प्रतिपादित किया । बुद्धिलब्धि ज्ञात करने के लिए मानसिक आयु में वास्तविक आयु का भाग देकर 100 से गुणा कर दिया जाता है।
IQ = ( mental age / chronichronol age )× 100
टर्मन ने बुद्धिलब्धि के आधार पर बालक को निम्न श्रेणी में बांटा -
बुद्धिलब्धि
140 से ऊपर - प्रतिभाशाली
120 - 140 - अति श्रेष्ठ
110 - 120 - श्रेष्ठ
90 - 110 - *सामान्य
80 - 90 - मंद बुद्धि
70 - 80 - सीमांत मंद बुद्धि
50 - 70 - मूढ़ बुद्धि
25 - 50 - हीन बुद्धि
0 - 25 - जड़ बुद्धि
-Only For Educational Purposes-
Good information sir thank you.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएंकमेंट करके हमें बतायें आपको ये पोस्ट कैसी लगी।